in

Swiggy डिलीवरी पार्टनर कैसे बने?

अगर आपके पास कोई काम नहीं है और न ही पैसा है तो आप Swiggy delivery partner बन कर पैसे कमा सकते है। Swiggy delivery partner बनकर आप हर हफ्ते पेमेंट ले सकते है और इससे महीने के 25 से 30 हज़ार रूपये तक कमा सकते है। Swiggy delivery partner बनने के लिए आपको कोई पैसा खर्च करने की ज़रूरत नहीं है, आपके पास एक बाइक और एक मोबाइल होना चाहिए। Swiggy की तरफ से 2 टीशर्ट फ्री में मिलेगी और सिर्फ बैग के लिए 99 रूपये आपको देने होंगे।

Swiggy delivery partner बनने के फायदे?

  • बिना कोई पैसा लगाए काम शुरू करे।
  • हर हफ्ते अपने काम का पेमेंट पाए।
  • अपने समय के हिसाब से काम करे।
  • अपने साथ फॅमिली का भी 12 लाख तक का insurance पाए।
  • बोनस, इंसेंटिव और टिप के साथ अपनी इनकम बढ़ाये।
  • महिला पार्टनर के लिए पीरियड और मेटरनिटी छुट्टी भी मिलेगी।
  • पार्टनर बनने के लिए कही जाने की ज़रूरत नहीं। मोबाइल से बने सिर्फ 5 मिनट में।
  • पहला आर्डर डिलीवर करने पर 2 टीशर्ट फ्री में पाए।
  • गाड़ी किराये पर लेकर भी काम कर सकते है।

अगर आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है तो आप साइकिल से डिलीवरी कर सकते है पर गाड़ी से डिलीवरी के लिए आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना ज़रूरी है। गाड़ी आप किरये पर लेकर भी काम कर सकते है। इसमें आप फुल टाइम और पार्ट टाइम अपने हिसाब से काम कर सकते है।

Other Benefits Swiggy Delivery Partners enjoy

  • 24 x 7 Support – Emergency support for any emergencies
  • Live order support for any issues you face while delivering
  • Outside order support for addressing all your other queries and problems
  • Insurance – Accidental and medical Insurance
  • Simple and hassle-free app experience
  • Track your earnings and get paid every week

Swiggy delivery partner कैसे बने?

  • इस लिंक पर क्लिक करके Swiggy partner app डाउनलोड करे। Download Swiggy Partner App
  • अपना मोबाइल नंबर और otp दर्ज करे।
  • अपना नाम दर्ज करे और जेंडर सेलेक्ट करे।
  • आधार कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस का फोटो अपलोड करे।
  • वर्क preferences सेलेक्ट करे जैसे गाड़ी, टाइमिंग और एरिया।
  • इसके बाद किट आर्डर करे जिसके लिए 99 रूपये देने होंगे।
  • 2 टीशर्ट फ्री में मिलेगी, अपना साइज सेलेक्ट करे।
  • पार्टनर अकाउंट बन जायेगा इसके बाद ट्रेनिंग वीडियो देखे।

ट्रेनिंग वीडियो में सारी चीज़े बताई गयी है जो भी डिलीवरी पार्टनर को पता होनी चाहिए। इसलिए आपको ट्रेनिंग वीडियो पूरा देखना है। इसके बाद इसी swiggy partner app में आपको आर्डर मिलने लगेंगे और आपकी कमाई शुरू हो जाएगी।

Swiggy delivery partner बन कर कितना कमा सकते है?

Swiggy delivery partner बन कर आप कितनी कमाई कर सकते है ये आपके शहर और आपके डिलीवर किये हुए आर्डर पर डिपेंड करती है। बाइक से डिलीवरी करने पर आपको 10 से 12 रुपए पर किलोमीटर पर मिलते है। बारिश में और त्योहारों के समय पर ज़्यादा पैसे मिलते है। इसके अलावा बोनस, इंसेंटिव और कस्टमर की तरफ से टिप भी मिलती है।

Swiggy delivery partner कैसे बने इसका क्या प्रोसेस है, और इसके लिए आपको क्या क्या करना होगा वह आप इस वीडियो में देख सकते है। Watch Video Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

idfc-first-lifetime-free-credit-card

IDFC First बैंक लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड

icici lifetime free credit card

ICICI लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड