IDFC first बैंक एक तेज़ी से Grow होता हुआ बैंक है जो अपने कस्टमर को best facilities देने के लिए जाना जाता है। idfc first बैंक लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड ऑफर कर रहा है जिसके लिए कोई फीस नहीं देनी है और इसमें बहुत सारे फायदे मिलते है। IDFC first bank क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस डिजिटल और paperless है। ऑनलाइन घर बैठे ये क्रेडिट कार्ड आप ले सकते है।
IDFC First Bank Credit Card के फायदे क्या है?
- ये क्रेडिट कार्ड Lifetime free है।
- Interest free ATM cash withdrawal for upto 48 days
- Gift Voucher worth ₹500 on spending ₹5,000 within 30 days
- Low interest rates, starting from 9% p.a.
- Upto 10X rewards on Birthday Spends.
- Up to 4X rewards for offline purchases
- Reward points never expire.
- Personal Accident cover of upto ₹10,00,000
- Complimentary airport lounge and golf access
IDFC First Bank Credit Card के लिए कोई joining और annual फीस नहीं ये लाइफटाइम फ्री आता है। IDFC First Bank Credit Card से आप atm से कैश भी निकाल सकते है और इसपर आपको कोई ब्याज नहीं देना होता है जैसे की दूसरे क्रेडिट कार्ड में देना होता है।
IDFC First Bank Credit Card कैसे अप्लाई करे?
- IDFC First Bank Credit Card Apply करने के लिए इस लिंक पर जाये Click Here
- अपना नाम, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर fill करे.
- इसके बाद कुछ बेसिक डिटेल्स भरे
- आपके सामने सभी क्रेडिट कार्ड आ जायेंगे जिनके लिए आप eligible है
- जो क्रेडिट कार्ड आपको लेना है उसको सेलेक्ट करे
- एप्लीकेशन सबमिट करे। kyc आप ऑनलाइन ही वीडियो कॉल से कर सकते है।
IDFC First Bank Credit Card कैसे अप्लाई करना है इसपर मैने एक वीडियो बनाया हुआ है। इस वीडियो में पूरा प्रोसेस आप लाइव देख सकते है। Watch Video Now
Conclusion: IDFC First bank credit card एक बेस्ट क्रेडिट कार्ड है जिसके लिए आपको कोई फीस नहीं देनी होती है और ऑनलाइन वीडियो kyc करके आप ये क्रेडिट कार्ड ले सकते है। इस क्रेडिट कार्ड से आप कैश भी निकाल सकते है बिना कोई ब्याज के 50 दिन तक। जहाँ दूसरे कार्ड में कैश निकालने पर बहुत सारे चार्जेज लगते है वहीँ इस कार्ड में कोई चार्ज नहीं लगता है। रिवॉर्ड पॉइंट्स भी इस क्रेडिट कार्ड के कभी expire नहीं होते है। इसके अलावा अगर आपका कार्ड approve नहीं होता है तो FD पर भी ये कार्ड ले सकते है।
GIPHY App Key not set. Please check settings