Bajaj Finance Card or Bajaj Finserv Insta EMI Network Card – बजाज फाइनेंस कार्ड या बजाज फिनसर्व इंस्टा ईएमआई नेटवर्क कार्ड, ये एक ऐसा कार्ड है जिससे ऑनलाइन और ऑफलाइन किश्तों पर सामान खरीद सकते है। और इसमें नो कॉस्ट ईएमआई (No cost EMI) की सुविधा भी मिलती है। यानि प्रोडक्ट जितने अमाउंट का है उतना ही अमाउंट देना है कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होता।
जैसे कि आपको एक मोबाइल खरीदना है जिसकी कीमत है 15000 रूपये और आपके पास पैसे नहीं है तो आप बजाज इंस्टा ईएमआई कार्ड से बिना कोई एक्स्ट्रा फीस दिए जीरो कॉस्ट पर वह मोबाइल किश्तों पर ले सकते है और हर महीने बजाज इंस्टा ईएमआई की किश्तें दे सकते है।
Bajaj Insta EMI Card क्यों और किसको लेना चाहिए?
अगर आपको किश्तों पर सामान लेना पसंद है और आपके पास पैसे नहीं है या जो पैसे है उनको किसी जगह निवेश करना चाहते है तो बजाज इंस्टा ईएमआई कार्ड ले सकते है, क्यूंकि इसमें प्रोडक्ट का पूरा अमाउंट एक साथ देने के बजाय हर महीने थोड़ा थोड़ा करके किश्तों में दे सकते है वह भी बिना कोई एक्स्ट्रा चार्ज दिए।
Bajaj Finserv Insta EMI Card में 3 लाख रूपये तक की लिमिट मिलती है जो आपके सिबिल स्कोर पर निर्भर करती है, जितना अच्छा सिबिल स्कोर उतनी ही ज़्यादा लिमिट। 3 लाख रुपये का उपयोग आप 4,000+ शहरों में 1.5 लाख ईएमआई नेटवर्क पार्टनर स्टोर्स पर खरीदारी करने के लिए कर सकते हैं। आपको अपनी खरीदारी के लिए 60 महीने तक की लचीली पुनर्भुगतान अवधि भी चुनने का विकल्प मिलता है।
Bajaj Insta EMI Card के फायदे?
- 100% DIGITAL PROCESS है, पूरा काम ऑनलाइन हो जायेगा।
- MINIMAL DOCUMENTATION है सिर्फ आधार और पैन से ये कार्ड बन जायेगा।
- QUICK PROCESSING है जिससे सिर्फ 10 मिनट में ये कार्ड बन जायेगा।
- 1 MILLION+ PRODUCTS तक इस कार्ड से खरीद सकते है।
- 1.5 lakh+ STORES है जहाँ इंस्टा ईएमआई कार्ड एक्सेप्ट किया जाता है।
- और 4,000 + Cities में इस कार्ड से शॉपिंग कर सकते है।
निष्कर्ष ये है की बजाज इंस्टा ईएमआई कार्ड को ऑनलाइन बना सकते है जिसमे 3 लाख रूपये तक की लिमिट मिलती है और इस कार्ड को 1.5 लाख से भी ज़्यादा स्टोर्स पर 3 मिलियन से भी ज़्यादा प्रोडक्ट खरीदने के लिए इस्तेमाल कर सकते है।
Bajaj Insta EMI Card कैसे बनेगा?
Bajaj Insta EMI Card बनाना बहुत आसान है, सिर्फ पैन और आधार नंबर से ये कार्ड ऑनलाइन ही बन जायेगा बिना कहीं जाये और बिना कोई डॉक्युमेंट अपलोड किये। Bajaj Insta EMI Card अप्लाई करने के लिए ये प्रोसेस फॉलो करे।
- इस लिंक पर क्लिक करके Insta EMI Card पेज पर जाये। Click Here
- अपना मोबाइल नंबर डालकर आगे बढे और OTP एंटर करे।
- अपनी डिटेल्स भरे जैसे नाम, जन्मतिथि, पैन नंबर और पिन कोड।
- Insta EMI Card की Pre-Approved लिमिट सामने आ जाएगी।
- कार्ड इशू करने के लिए ekyc करनी होगी इसके लिए आगे बढ़े।
- अपना आधार नंबर और फिर otp दर्ज करें।
- Digilocker का पिन डाले या forget करके पिन सेट करे।
- KYC डिटेल्स सामने आ जाएगी जैसे फोटो, जन्मतिथि और पता।
- इसके बाद कार्ड इशू करने के लिए one time फीस जमा करे 599 रूपये।
- इसके बाद कार्ड इशू हो जायेगा, यहाँ कार्ड की डिटेल्स देख सकते है।
- Insta EMI Card को activate करने के लिए e-mandate सेट करना होगा।
- e-mandate डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग से सेट हो जायेगा।
- e-mandate सेट करते ही insta emi card activate हो जायेगा।
Bajaj Finserv Insta EMI Card activate होने के बाद प्ले स्टोर से बजाज फिनसर्व एप्प डाउनलोड करके इस कार्ड को मैनेज कर सकते है। कार्ड को ब्लॉक और अनब्लॉक कर सकते है और कार्ड से जो भी पैसे खर्च करेंगे उसकी EMI भी इसी app से भर सकते है। पूरे प्रोसेस पर मैंने वीडियो बनाया हुआ है जो आप यहाँ देख सकते है Watch Video Now
Conclusion:
Bajaj Finserv Insta EMI Card एक काफी सही कार्ड है, सिर्फ 599 रूपये की one time फीस जमा करके ये कार्ड ले सकते है और इससे लाखो प्रोडक्ट no cost emi के साथ किश्तों पर ले सकते है। अगर पूरे साल में कार्ड को एक बार भी इस्तेमाल नहीं करते है तो 117 रूपये का चार्ज देना होता है लेकिन अगर साल में एक बार भी इस्तेमाल कर लिया तो कोई चार्ज नहीं देना होता। insta emi कार्ड बनवाना भी बहुत आसान है।
Hamen credit card chahie