बैंक में दो तरह के account open किए जाते हैं savings account यानी बचत खाता और Current account यानी चालू खाता। अपनी personal ज़रूरतों के लिए savings account का use किया जाता है, savings account में पैसे जमा करने पर ब्याज भी मिलता है। वहीं दूसरी तरफ current account business की financial need को पूरा करने के लिए खोला, current account में transactions करने की कोई लिमिट नहीं होती है, overdraft की facility भी मिलती है। current अकाउंट में पैसे रखने पर उसपर कोई ब्याज नहीं मिलता है।
ज़्यादातर बैंकों में current account को manage करने के लिए उसमें 5 हज़ार रुपये से लेकर पांच लाख रुपया तक का balance मेंटेन करना होता है। जैसे की HDFC bank में current account open करने के लिए आपको 25 से 50 हज़ार रुपये मेंटेन करने होते हैं। लेकिन AU bank एक ऐसा bank है जिसमें आप बिना कोई balance मेंटेन किये zero balance current account open कर सकते हैं।
AU Bank Zero balance Current account के फायदे
AU बैंक में जीरो बैलेंस करंट अकाउंट का नाम है AU Digital Current Account और AU Power Current Account, इन दोनों अकाउंट को ऑनलाइन खोल सकते है और इनमे कोई बैलेंस maintain करने की ज़रूरत नहीं है।
- ये अकाउंट ऑनलाइन मोबाइल से खोल सकते है।
- इसमें बैलेंस न रखने पर कोई चार्ज नहीं है, जीरो बैलेंस करंट अकाउंट।
- Online transactions unlimited कर सकते है बिलकुल फ्री में।
- Free VISA Business Debit Card मिलेगा जिसका कोई annual charge नहीं है।
- ₹3 Lakhs तक हर महीने फ्री कैश deposit लिमिट है।
- 100 Free Cheque Leaves मिलेगी हर महीने।
Documents Required for Digital Current Account Opening
You will need to furnish the following documents to open an AU Digital Current Account with us:
- PAN of Individual (In Sole Proprietorships, same is required of Proprietor)
- GSTIN for Sole Proprietorship entity
- KYC document in the name of Sole Proprietorship (Digitally verifiable 2nd Entity Proof)
- Aadhaar of Authorized Signatory
- Initial funding via IMPS or NetBanking.
AU Bank zero balance current account fees and charges
Parameter | Charges Applicable |
Product Average Monthly Balance (AMB) | ZERO |
Cash Withdrawal at any AU Small Finance Bank Branch | Free |
NEFT /RTGS Collections & Payments(Digital) | Free |
NEFT Payments at Branches | Up to 1 Lakh : INR 2 per transaction ; Above 1 Lakh : INR 10 per transaction |
IMPS and RTGS Payments at Branch | INR 10 per transaction |
IMPS (Digital) | Free |
UPI/ Intra Bank Fund Transfer – Payments and Collections | Free |
Card Type | Visa Business Gold |
Debit Card Annual Fees | Free |
ATM Transactions at AU Small Finance Bank ATM | Free |
ATM Transactions at other bank ATM | 5 Free transactions. Thereafter, INR 20 per Financial transaction and INR 8 per Non-Financial transaction |
ATM Pin Generation | Free |
AU Bank Zero balance Current account कैसे खोले?
AU Bank Zero balance Current अकाउंट ऑनलाइन अपने मोबाइल से खोल सकते है। ऑनलाइन ही वीडियो कॉल से full kyc हो जाएगी और आपको एक बार भी ब्रांच जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। डेबिट कार्ड और चेक बुक पोस्ट से घर पर भेज दी जाएगी। au बैंक मोबाइल app से अपने अकाउंट को मैनेज कर सकते है।
- AU Bank Zero balance Current account खोलने के लिए यहाँ क्लिक करे
- Account Type चुने जैसे individual या proprietorship अकाउंट।
- पैन नंबर, आधार नंबर और आधार से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करे।
- अपना पिन कोड दर्ज करे (ये अकाउंट अभी सभी पिन कोड पर available नहीं है)
- इसके बाद आधार otp डाले।
- अपनी बेसिक जानकारी दर्ज करते जाये।
- लास्ट में वीडियो कॉल kyc का option मिलेगा।
- kyc पूरी करे इसके बाद अकाउंट ओपन हो जायेगा
इसमें आपको डेबिट कार्ड भी फ्री में मिलता है। अकाउंट खुलने के बाद डेबिट कार्ड और चेकबुक डाक से घर पर आ जाएगी। AU bank mobile app डाउनलोड करके उसमे लॉगिन करेंगे तो वहां से आप अपने बैंक अकाउंट को मैनेज कर पाएंगे।
AU Bank Zero balance Current account खोलने का पूरा प्रोसेस में एक वीडियो में लाइव दिखाया हुआ है। अगर आपको डिटेल्स में देखना है तो इस वीडियो को देखे। Watch Video Now
furkanali75005596@gmail.com
sumitkoirankoiran@gmil.com
sumitkoeran@gmail.com
7091001284
Hello Ishan bhai… Mujhe aap se apna website design karwana hai
very useful blog post
834615subhamkum mujhe job karna main abhi 14 mein Laga Hun abhi main 14 s abhi main 13 sal 6 mahine Ho