in

Swiggy HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड

Credit card एक postpaid card होता है जिससे आप पहले पैसे ख़र्च करते हैं और बाद में उसका bill भरते हैं। credit card के लिए bank में account होना ज़रूरी नहीं है आप किसी भी bank का credit card ले सकते हैं बिना उस bank में account खोले। credit card में bank एक limit देता है यानी आप उस limit तक ही उस credit card से पैसे ख़र्च कर सकते हैं जितने भी पैसे आप credit card से खर्च करते हैं तो ख़र्च करने के एक महीने के बाद क्रेडिट कार्ड का bill generate होता है और उस bill को भरने के लिए आपको 15 दिनों तक का time मिलता है।

तो जब आप credit card से पैसे ख़र्च करते हैं तो आपको उन्हें pay करने के लिए 50 दिनों तक का समय मिलता है, अगर आप time पर bill pay कर देते हैं तो आपको कोई भी charge नहीं देना होता है। और अगर आप time के बाद बिल pay करते हैं तो आपको amount पर कुछ ब्याज देना होता है लेट pay करने की वजह से।

जब भी आप कोई credit card ले तो आप चेक करे कि उसमें आपको क्या क्या चार्जर्स देने होंगे और उसमें आपको क्या क्या बेनिफिट्स मिलेंगे। आज मैं आपको swiggy HDFC bank credit card के बारे में बताने वाला हूँ। इस credit card में आपको काफ़ी सारे फ़ायदे मिलते हैं जैसे कि अगर आप इस credit card से swiggy पर पैसे ख़र्च करते हैं तो आपको 10% कैशबैक मिलता है इसके अलावा दूसरे हज़ारो प्लैटफॉर्म्स पर पैसे ख़र्च करने पर आपको 5% का कैशबैक मिलता है और offline spends पर भी आपको 1% का कैशबैक मिलता है।

Swiggy HDFC Credit Card फायदे क्या है?

  • 10% cashback on Swiggy spends (Upto 1500 Rupees)
  • 5% cashback on online spends (On 1000s of online platforms & apps.)
  • 1% cashback on other spends (On offline spends and other food, grocery & dining apps)
  • Earn upto ₹42,000 per year
  • Swiggy ONE FREE 3 month membership worth ₹1199 (Welcome Benefit)
  • ‍Premium golf club access worldwide: 12 free golf lessons/year in India
  • Free stay & dine: One night & one dines free at select Mastercard partners globally
  • Agoda discounts: Up to 12% instant discount on worldwide hotels on Agoda*

Swiggy HDFC Credit Card Fees & Charges क्या है?

  • क्रेडिट कार्ड Joining fee ₹500
  • कार्ड Annual renewal fee ₹500
  • Spend ₹2,00,000 or more in a year, before your Credit Card renewal date and get your renewal fee waived off

Swiggy HDFC Credit Card कैसे अप्लाई करे?

Swiggy HDFC Credit Card लेने का पूरा प्रोसेस paperless और डिजिटल है। Swiggy HDFC Credit Card को लेने के लिए कहीं जाने की या कोई डॉक्यूमेंट अपलोड करने की ज़रूरत नहीं है। अगर आपका HDFC बैंक में अकाउंट है तो ये कार्ड जल्दी मिल जायेगा और अगर अकाउंट नहीं है तो भी मिल जायेगा।

  • Swiggy HDFC Credit Card अप्लाई करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे Click Here
  • अपना मोबाइल नंबर और पैन कार्ड नंबर fill करे.
  • इसके बाद एड्रेस और बेसिक डिटेल्स fill करे
  • इसके बाद आपके सामने क्रेडिट कार्ड आ जायेगा। इस पेज पर आप सब डिटेल्स देख सकते है।
  • इसके बाद ऑफिस एड्रेस fill करे
  • लास्ट स्टेप में डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग से वेरीफाई करे।
  • इसके बाद एप्लीकेशन सबमिट हो जायेगा।
  • क्रेडिट कार्ड डाक से घर पहुँच जायेगा।

Swiggy HDFC Credit Card कैसे अप्लाई करना है इसपर मैने एक वीडियो भी बनाया हुआ है, इस वीडियो में ये कार्ड अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस लाइव देख सकते है। Watch Video Now

Conclusion: एक बेहतरीन क्रेडिट कार्ड है अगर आप swiggy से बहुत ज़्यादा फ़ूड और दूसरे सामान आर्डर करते है तो। क्यूंकि इसमें आपको 10% का कैशबैक मिलता है जिससे साल के 42000 रूपये तक आप बचा सकते है। इस क्रेडिट कार्ड की फीस भी ज़्यादा नहीं है सिर्फ 500 रूपये है जो 2 लाख खर्च करने पर waive off हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

credit code app se paise kaise kamaye

Credit Code app से पैसे ऐसे कमाए

idfc-first-lifetime-free-credit-card

IDFC First बैंक लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड